महानायक अमिताभ बच्चन अपनी आगामी फिल्म 'वजीर' में व्हीलचेयर आश्रित की भूमिका में नजर आएंगे। उनका कहना है कि यह शारीरिक रूप से उनकी अन्य भूमिकाओं से ज्यादा चुनौतीपूर्ण है। अमिताभ (73) ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मेरे ख्याल से हर भूमिका चुनौतीपूर्ण है, लेकिन शायद यह शारीरिक रूप से थोड़ी ज्यादा चुनौतीपूर्ण थी, क्योंकि आपके पास स्वयं को जाहिर करने के लिए व्हीलचेयर के दो पहिए हैं, पांव नहीं।"
विधु विनोद चोपड़ा निर्मित व बिजॉय नांबियार निर्देशित 'वजीर' में फरहान अख्तर, अदिति राव हैदरी व नील नीतिन मुकेश भी हैं।
अमिताभ ने बताया कि उनके पांवों पर नजर न जाए, इसके लिए फिल्म की टीम ने विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया।
उन्होंने कहा, "मुझे विजुअल इफेक्ट्स की ज्यादा समझ नहीं है। उन्होंने मुझे काली जुराबें पहनने के लिए कहा..मेरे पांवों को बांध दिया गया। मुझे नहीं लगा कि ऐसा करना दुखदायक है। इससे आपके काम में निखार आता है।"
विधु विनोद चोपड़ा निर्मित व बिजॉय नांबियार निर्देशित 'वजीर' में फरहान अख्तर, अदिति राव हैदरी व नील नीतिन मुकेश भी हैं।
अमिताभ ने बताया कि उनके पांवों पर नजर न जाए, इसके लिए फिल्म की टीम ने विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया।
उन्होंने कहा, "मुझे विजुअल इफेक्ट्स की ज्यादा समझ नहीं है। उन्होंने मुझे काली जुराबें पहनने के लिए कहा..मेरे पांवों को बांध दिया गया। मुझे नहीं लगा कि ऐसा करना दुखदायक है। इससे आपके काम में निखार आता है।"
0 comments:
Post a Comment